रैनबैक्सी के पूर्व सीईओ के ‎खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में धन की गड़बड़ी के मामले में फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर और रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व सीईओ मलविंदर सिंह और उनके भाई शिवेंद्र सिंह के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव के समक्ष पेश की गई अंतिम रिपोर्ट में रेलिगेयर एंटरप्राइज लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक सुनील गोढ़वानी का भी नाम आया है। ईडी के विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा द्वारा दाखिल आरोप पत्र में ईडी ने तीनों पर धन शोधन कानून के तहत धन शोधन का आरोप लगाया है। अदालत ने आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध 20 जनवरी को प्रस्तुत होने का वारंट जारी किया है। तीनों अभियुक्त इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने अपने आरोप पत्र में आरएचसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड का भी उल्लेख किया है। ईडी ने आरोप लगाया है कि दोनों भाइयों ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर विभिन्न व्यक्तियों को एक हजार करोड़ रुपए हस्तांतरित किए और आ‎खिर में धन का गबन कर लिया गया।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
दूसरा टी- ट्रेसिंग- जब हमने पता कर लिया कि कोई पॉजिटिव है तो उससे जुड़े सभी लोगों को ट्रेस कर क्वारंटीन किया जाएगा। यानी लोगों की पहचान करना बहुत जरूरी है कि कोरोना संक्रमित से कौन-कौन मिला उसे क्वारंटीन किया जाए। इसके लिए हमने पुलिस की मदद लेनी शुरू की है।
कोरोना से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार ने कसी कमर, 'फाइव टी' प्लान पर करेंगे काम
तीसरा टी- ट्रीटमेंट- जो बीमार हो जाए उसका इलाज कराना। हमने 3000 बेड की क्षमता पा ली है। हमने तीन अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार ने तीस हजार मरीजों तक को भर्ती करने के लिए योजना तैयार कर ली है।
चौथा टी- टीम वर्क- इस बीमारी से अकेले नहीं लड़ा जा सकता, टीम के तौर पर ही कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकता है। देश के सभी राज्य एक साथ काम कर रहे हैं।
कोरोना से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार ने कसी कमर, 'फाइव टी' प्लान पर करेंगे काम