चौथा टी- टीम वर्क- इस बीमारी से अकेले नहीं लड़ा जा सकता, टीम के तौर पर ही कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकता है। देश के सभी राज्य एक साथ काम कर रहे हैं।

चौथा टी- टीम वर्क- इस बीमारी से अकेले नहीं लड़ा जा सकता, टीम के तौर पर ही कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकता है। देश के सभी राज्य एक साथ काम कर रहे हैं।


Popular posts
कोरोना से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार ने कसी कमर, 'फाइव टी' प्लान पर करेंगे काम
दूसरा टी- ट्रेसिंग- जब हमने पता कर लिया कि कोई पॉजिटिव है तो उससे जुड़े सभी लोगों को ट्रेस कर क्वारंटीन किया जाएगा। यानी लोगों की पहचान करना बहुत जरूरी है कि कोरोना संक्रमित से कौन-कौन मिला उसे क्वारंटीन किया जाए। इसके लिए हमने पुलिस की मदद लेनी शुरू की है।
कोरोना से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार ने कसी कमर, 'फाइव टी' प्लान पर करेंगे काम
तीसरा टी- ट्रीटमेंट- जो बीमार हो जाए उसका इलाज कराना। हमने 3000 बेड की क्षमता पा ली है। हमने तीन अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार ने तीस हजार मरीजों तक को भर्ती करने के लिए योजना तैयार कर ली है।
कोरोना का इलाज करने वालों की करेंगे मदद एम्स के वरिष्ठ ह्दयरोग विशेषज्ञ डॉ. अंबुज राय ने बताया कि एम्स ने एक वेबीनार प्रोग्राम तैयार किया है जिसमें हर दिन अलग-अलग विभाग के विशेषज्ञ देश भर के डॉक्टरों को कोरोना वायरस के इलाज से जुड़ी जानकारियां दे सकेंगे।