19 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे

उत्तर भारत से बर्फीली हवाओं ने मध्यप्रदेश को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है। प्रदेश के 19 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे हैं। पचमढ़ी और बैतूल सबसे ठंडे स्थानों में हैं। यहां पारा 2 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां शनिवार को न्यूतनतम पारा 4.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम है। प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम ही रहा है। कड़ाके की सर्दी के बीच पचमढ़ी में पारा 1.6 डिग्री, जबकि बैतूल में 1.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 


ओंस और कोहरा


मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी के चलते घना कोहरा छाया रहा। वहीं, कुछ स्थानों पर ओंस की बूंदे जमने की भी खबरें हैं। पांढुर्णा, सीहोर, उमरिया के खेतों में बर्फ की सफेद चादर देखी गई। कई जगह घना कोहरा भी रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम में किसी बदलाव से इंकार किया है। साथ ही कोहरा रहने की भी संभावना व्यक्त की है। 


राहत मिलने के आसार 


मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल सहित कई जगह रविवार को भी कोल्ड डे रहेगा। अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के मध्य भागों में एक एंटी-साइक्लोन विकसित होने की संभावना है। मध्य प्रदेश खास तौर पर पूर्वी मध्य प्रदेश में मौसम के सामान्य होने की संभावना है। हालांकि, यह बदलाव बहुत ज्यादा नहीं होगा। 


 


Popular posts
दूसरा टी- ट्रेसिंग- जब हमने पता कर लिया कि कोई पॉजिटिव है तो उससे जुड़े सभी लोगों को ट्रेस कर क्वारंटीन किया जाएगा। यानी लोगों की पहचान करना बहुत जरूरी है कि कोरोना संक्रमित से कौन-कौन मिला उसे क्वारंटीन किया जाए। इसके लिए हमने पुलिस की मदद लेनी शुरू की है।
कोरोना से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार ने कसी कमर, 'फाइव टी' प्लान पर करेंगे काम
तीसरा टी- ट्रीटमेंट- जो बीमार हो जाए उसका इलाज कराना। हमने 3000 बेड की क्षमता पा ली है। हमने तीन अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार ने तीस हजार मरीजों तक को भर्ती करने के लिए योजना तैयार कर ली है।
चौथा टी- टीम वर्क- इस बीमारी से अकेले नहीं लड़ा जा सकता, टीम के तौर पर ही कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकता है। देश के सभी राज्य एक साथ काम कर रहे हैं।
कोरोना से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार ने कसी कमर, 'फाइव टी' प्लान पर करेंगे काम