तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और फिर लाश को जला देने की घटना से पूरा देश आक्रोशित है। हालांकि इस घटना के चारों आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने जेल में रखा है। बता दें कि आरोपी चिंताकुंता चेन्ना केशावुलू हैदराबाद की चेरलापल्ली जेल में बंद है।
बताया गया कि आरोपी का परिवार हैदराबाद से 160 किमी दूर एक गांव में रहता है। चारों आरोपियों में से एक ने आठ महीने पहले ही लवमैरिज की थी। जांच के दौरान आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसने 8 महीने पहले ही लव मैरिज की थी और अभी वह 7 महीने की प्रेग्नेंट है। उसने बताया कि पहले घर वाले राजी नही हुए थे मगर बाद में उन्होंने शादी के लिए हां कह दी। उसकी पत्नी ने कहा मैं खुद एक महिला हूं, मुझे इस बात का बेहद दुख है, पता नहीं आगे क्या होगा। वहीं एक आरोपी ने कहा की उसे किडनी की बीमारी का इलाज कराने दिया जाए।
आरोपी ने जेल अधिकारियों को मेडिकल चेकअप के दौरान बताया कि वह हैदराबाद के निम्स में नियमित रूप से डायलिसिस करा रहा था और वह चाहता है कि आगे भी उसका इलाज जारी रहे। बता दें कि इस वारदात में मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा नाम के आरोपी शामिल थे। बताया जा रहा है कि इन चारों आरोपियों से जेल में मिलने कोई नहीं पहुंचा। इस घटना के संबंध में जेल मैनुअल ने बताया कि अंडरट्रायल कैदियों से परिवार के सदस्य मिल सकते हैं।
पीड़िता की मां ने कहा कि मेरी बेटी मासूम थी। उसके साथ ये सब कुछ हो गया। मैं चाहती हूं कि दोषियों को सबके सामने जिंदा जलाकर मारने की सजा दी जाए।" वहीं पीड़िता के परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की होती, तो शायद उनकी बेटी की जान जाने से बच जाती, लेकिन पुलिस उन्हें दौड़ाती रही।
" alt="" aria-hidden="true" />